Jaydev Unadkat bizzare Run-out in Deodhar Trophy Against India B | वनइंडिया हिंदी

2019-11-01 37

India A Batsman Jaydev Unadkat forgets to get back to the crease after playing a shot, got run-out in hilarious way. It was 43rd of the second innings. Shahbaz Nadeem bowled a off break and Unadkat went it to play down the wicket. He somewhat slipped after playing the shot. And instead of getting back in the crease, he was stationed on the track, staring at that spot. Kedar from covers fires a throw at the keeper's end and Parthiv does the rest.

इन दिनों घरेलू सर्किट में देवधर ट्रॉफी खेली जा रही है. इंडिया ए और इंडिया बी के मैच में एक अजीबोगरीब रन आउट देखने को मिला. जिसे देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी. हुआ ये कि दूसरी पारी के 43वें ओवर में जयदेव उनादकट स्ट्राइक पर थे. शाहबाज नदीम गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की पांचवीं गेंद शाहबाज नदीम ने एक ऑफ़ ब्रेक की. क्रीज से बाहर निकलते हुए जयदेव उनादकट ने सामने की तरफ डिफेंड किया. मगर, शॉट खेलते हुए उनादकट का पैर फिसल गया. इसके बाद जयदेव उनादकट टप्पा खाने वाली जगह की ओर देखने लगे. हंसी की बात ये है कि उनादकट वापस क्रीज की ओर जाना ही भूल गये.

#JaydevUnadkat #DeodharTrophy #IndiaB #ShahbazNadeem